चुनावी जनसभा में भाषण देते वक्त मंच पर ही रो पड़े भाजपा के ये तीन नेता


हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रचार में तेजी ला दी है। हर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का प्रचार जोरों पर चल रहा है। इसे लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। हालांकि, कांग्रेस भी ज्यादा पीछे नहीं है।

उधर, रविवार को प्रदेश में भाजपा की जनसभाओं के दौरान तीन नेता मंच पर ही रो पड़े। शिमला के चिड़गांव में जनसभा में रोहड़ू से भाजपा प्रत्याशी शशि बाला मंच पर रो पड़ीं। कहा कि भाजपा से बागी निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में उतरे नेता कांग्रेस की बी टीम है। कहा कि उन पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। 

शशि ने कहा कि जिला परिषद से लेकर पंचायत प्रधान तक का चुनाव लड़ा, लेकिन रोहड़ू में कुछ लोगों ने आरोप लगाने शुरू कर दिए कि ठेकेदारों से पैसे वसूल कर रही है। यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों के तबादले राजनीतिक प्रभाव में किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आय को लेकर शपथ पत्र दिया है। जांच हो, आरोप बेबुनियाद निकले, तो ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।


वहीं,  विधानसभा उपाध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी हंसराज चुराह में जनसभा के दौरान मंच पर भावुक होकर रोने लग पड़े। उन्होंने चुराही भाषा में कहा कि उन्होंने चुराह के लिए चंबा, शिमला से लेकर दिल्ली तक लड़ाई लड़ी। चुराह की जनता की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ी। इसके बावजूद कहा जा रहा है कि वह चुनाव नहीं जीत सकते। 

कुछ दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों की गाड़ियों के शीशे तोड़े गए। इसका आरोप भी उन पर लगाया गया, जबकि घटना के समय वह घर पर सो रहे थे। इसी दौरान मंच पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत अन्य नेता भी मौजूद थे।


वहीं, कुल्लू में नड्डा की जनसभा में महेश्वर सिंह भी अपनी बात रखते हुए रो पड़े। कहा कि 45 साल के राजनीतिक सफर में अब जिंदगी के अंतिम चरण में तीन काम बचे हैं। लगवैली की भुभू जोत टनल, बिजली महादेव रोपवे और भुंतर-मणिकर्ण डबललेन मार्ग के निर्माण से उन्हें संतुष्टि मिलेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *