हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे कांग्रेस और भाजपा नेता जनता को लुभाने के लिए घोषणाएं भी करते जा रहे है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस के दिग्गज नेता मुकेश अग्निहोत्री ने बड़ी घोषणा कर दी है।
अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के एक माह के भीतर हर राशन डिपो धारक को हर महीने 20 हजार रुपये मिलेंगे ताकि डिपो संचालक, डिपो सहायक और दुकान का किराये समेत अन्य खर्चों को पूरा किया जा सके।
प्रदेशभर में विभिन्न सहकारी सभाओं के तहत चल रहे राशन डिपुओं को भी निजी डिपुओं की तर्ज पर यह तमाम लाभ मिलेंगे। सोमवार को टाउन हॉल हमीरपुर में प्रदेश डिपो संचालक समिति के सम्मेलन में अग्निहोत्री ने कहा कि डिपो धारकों को तीन फीसदी कमीशन बहुत कम है।
कहा कि राशन डिपुओं का लाइसेंस हर साल नवीनीकरण के बजाय आजीवन के लिए बनेगा ताकि बार बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। कांग्रेस सरकार बनने पर आयकर दाताओं को भी एपीएल की तर्ज पर पीडीएस के तहत खाद्य वस्तुएं दी जाएंगी।