
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के रामपुर से दर्दनाक हादसा हो गया। यहां राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 के रामपुर नोगली सड़क मार्ग में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में गिर गई।
हादसे में एक ही परिवार के चार लोग लापता हो गए है। हादसा बीती रात का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार एक आल्टो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर सतलुज नदी में गिर गई।
अभी तक सतलुज में गिरी गाड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे जो अब लापता हैं। सतलुज नदी उफान पर होने के कारण कार का पता नहीं लगा है।
पुलिस के अनुसार लापता लोगों में 30 साल का राजीव 32 साल का मेहर सिंह, उसकी 28 साल की पत्नी शीतला देवी और एक अन्य महिला सुंदला देवी शामिल है। ये ननखड़ी, जिला शिमला के रहने वाले हैं। सभी लापता एक ही परिवार के सदस्य हैं।
बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य बीमार व्यक्ति को रामपुर के खनेरी अस्पताल ले जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ। भारी बारिश होने के कारण सतलुज नदी के तेज बहाव से सड़क मार्ग का डंगा नदी में गिर गया है।
इस सड़क तंग हो गई है। चालक को खराब सड़क का पता नहीं लगा और कार बेकाबू होकर सतलुज नदी में गिर गई।