
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कांगड़ा जिले से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां शाहपुर के साथ लगते हटली में कार और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि 20 साल का विशाल कुछ दिन पहले ही थुलेल में शराब के ठेके पर नौकरी में लगा था। शनिवार शाम को उसका छोटा भाई कुणाल उसे अपने मोटरसाइकिल पर छोड़ने जा रहा था कि घर से कुछ ही दूरी पर सिहुंता सड़क मार्ग पर हटली में सामने से आ रही कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
इससे दोनों भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को शाहपुर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं कुणाल को टांडा अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। बाद में इसने भी दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि कार हटली निवासी रवि चला रहा था जो अध्यापक है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।