
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के जिला कांगड़ा के पालमपुर में शनिवार देर रात तेज हवाओं के कारण एक चलती कार पर पेड़ ढह गया।
पालमपुर के डाढ में हुए इस हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना शनिवार देर रात की है।
बताया जा रहा है कि वाहन सवार ये लोग श्री चामुंडा नंदीकेश्वर मंदिर में माथा टेकने के पश्चात मलां की ओर लौट रहे थे कि डाढ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के पास एक पेड़ गाड़ी पर आ गिरा।
इस कारण कार सवार बलदेव कुमार निवासी मलां की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य वाहन सवार महेश को गंभीर चोटें आईं। घायल को राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती किया गया है।