IGMC SHIMLA: 157 डॉक्टर छुट‍्टी पर गए, देखें पूरी लिस्ट

आईजीएमसी शिमला और अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशलिटी (एआईएमएसएस) चम्यिाना (शिमला) के 35 विभागों के 157 डॉक्टर 18 जुलाई से अवकाश पर जा रहे हैं। 

पहला चरण 18 से 24 जुलाई रहेगा। इसके बाद दूसरे चरण पर 26 जुलाई से अन्य चिकित्सक 1 अगस्त तक अवकाश पर रहेंगे। हर साल चिकित्सकों को यह छुट्टियां दी जाती हैं।

पहले चरण में अवकाश पर जाने वाले 157 चिकित्सक 24 जुलाई को छुट्टियों से लौटेंगे। इसके बाद 25 जुलाई को कॉमन डे होगा और 26 जुलाई से दूसरे चरण का अवकाश शुरू होगा। 

डॉक्टरों के अवकाश पर जाने से मरीजों को सोमवार से परेशानियां झेलनी होंगी। आईजीएमसी में प्रदेशभर से इलाज के लिए हजारों मरीज उपचार करवाने आते हैं। ओपीडी के बाहर लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।


ये डॉक्टर रहेंगे अवकाश पर
ब्लड बैंक की डॉ. शिवानी सूद, चर्मरोग विभाग के डॉ. जीके वर्मा, डॉ. अजीत कुमार नेगी, डॉ. मीना चौहान, डॉ. अदिति शर्मा, ईएनटी विभाग से डॉ. जगदीप सिंह, डॉ. पायल गुप्ता, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. यशपाल शर्मा, फोरेंसिक मेडिसिन से डॉ. पीयूष कपिला, डॉ. राहुल गुप्ता अवकाश पर रहेंगे। इसके अलावा प्रशासक डॉ. राहुल रॉव, मेडिसिन विभाग से डॉ. बीएस वर्मा, डॉ. जितेंद्र मोक्टा, डॉ. मदन कौशिक, डॉ. विवेक चौहान, डॉ. आरसी नेगी, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. विमल भारती, डॉ. संजय राठौर और डॉ. अतुल शर्मा भी छुट्टी पर रहेंगे।

नेत्ररोग -ऑर्थो से यह रहेंगे छुट्टी
नेत्ररोग विभाग से डॉ. विनोद कश्यप, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. विनय गुप्ता, डॉ. दीप्ति परमार, आर्थो से डॉ. विनीत अग्रवाल, डॉ. डीआर चंदेल, डॉ. संदीप कश्यप, डॉ. मनीश शर्मा, डॉ. रविकांत ठाकुर, डॉॅ. सिद्धार्थ सूद, डॉ. नवनीत कोहली, डॉ. अभिनय शर्मा, केएनएच ओबीजी की डॉ. कुशला पठानिया, डॉ. राजीव सूद, डॉ. मीनाक्षी कंदोरिया, डॉ. कल्पना नेगी, डॉॅ. अनूप शर्मा, डॉ. रोहिणी रॉव, डॉ. सुमन ठाकुर, डॉ. सुभाष चौहान, डॉ. मनोज गुप्ता, डॉ. कपिल देव, डॉॅॅॅॅॅॅॅ. हिमांग, डॉ. पूजा कुमारी और डॉ. पीयूष वोहरा अवकाश पर रहेंगे।

बालरोग विभाग
बाल रोग विभाग से डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. अरविंद सूद, डॉ. मंगला सूद, डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ. विपिन, डॉ. अंबिका सूद, डॉ. अंबुज शांडिल, डॉ. राजू कटोच, डॉ. सुभाष चंद्र, कैंसर रेडियोथैरेपी के डॉ. सिद्धार्थ वत्स, डॉ. ललित चंद्रकांत, डॉ. विनय सोम्या, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. शिल्पा कौशल, पारुल शर्मा और अंजली आजाद अवकाश पर रहेंगी।

सर्जरी विभाग
सर्जरी विभाग से डॉ. यूके चंदेल, डॉ. ध्रुव शर्मा, डॉ. वीके शर्मा, डॉ. ऐके कौंडल, डॉ. अरुण चौहान, डॉ. बलवंत नेगी, डॉ. रशपाल सिंह, डॉ. विपन कुमार, डॉ. अमृतांशु, डॉ. नमित राठौर, डॉ. अमरचंद, समंत नेगी, डॉ. विजय वर्मा, डॉ. विक्रम सिंह, साइकेट्री विभाग से डॉ. दिनेश दत्त शर्मा, डॉ. सुमन लता, डॉ. आयूष शर्मा, पल्मोनरी से डॉ. आरएस नेगी, डॉ. डिंपल भगलानी और रेडिएशन सेफ्टी से विनोद चौहान छुट्टी पर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *