
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में रेड अलर्ट के बीच मंगलवार रात और बुधवार को हुई भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई। खराब मौसम के चलते प्रदेश में एक बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हो गई है।
छह लोग लापता भी हैं। शिमला के बल्देयां में दंपती की मौत हुई है। जुन्गा में पांच साल के बच्चे पर गेट गिरा है। मंडी में नाना दोहती, ताई.भतीजी समेत सात की जान चली गई।
प्रदेश में 17 मकान ढह गए जबकि 105 क्षतिग्रस्त हो गए। राजधानी शिमला में मूसलाधार बारिश और गर्जना ने लोगों को डरा दिया है। शहर के अधिकांश लोगों ने मंगलवार की रात जागकर काटी।
मंडी में होटल पर बिजली गिरने से लगी आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। जिला की ग्राम पंचायत कशोड में पांच मकान बह गए। प्रदेश में बुधवार शाम तक पांच नेशनल हाईवे समेत 709 सड़कें बंद रहीं।
राजधानी शिमला के नजदीक बल्देयां में ढारे पर मलबा गिरने से अंदर मौजूद प्रवासी पति पत्नी की मौत हुई है। भारी बारिश से जिला मंडी के सराज क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है।
यहां पर बाढ़ के मलबे में दबने से अलग अलग स्थानों पर नाना, दोहती, ताई भतीजी समेत छह लोगों की मौत हो गई। पंचायत जैंशला में पूर्णा देवी पत्नी गुलाब सिंह और ममता देवी पुत्री खेम सिंह निवासी हलेन की भूस्खलन की चपेट में आकर दबने से जान चली गई।
दोनों रिश्ते में ताई और भतीजी थीं। दोनों गोशाला में मवेशियों को चारा डालने गई थीं। सराज क्षेत्र की अनाह पंचायत के झौट गांव में तेज सिंह के मकान पर मलबा गिरने से उसकी दबकर मौत हो गई।
वह घर के पिछले कमरे में था और आगे वाले कमरे में रह रहे बाकी परिजन बाहर निकल गए थे।
जिला शिमला के मशोबरा ब्लॉक की पंचायत पीरन के डुमैहर में निर्माणाधीन गेट गिरने से वहां खेल रहे पांच वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा 22 अगस्त को दोपहर बाद करीब चार बजे पेश आया।
वीरवार को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
प्रदेश के कई क्षेत्रों में गुरुवार को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। शुक्रवार से बारिश में कुछ राहत मिलने के आसार हैं। बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में दिन भर बारिश का दौर जारी रहा।
भारी बारिश के बीच बुधवार दोपहर को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपने सरकारी निवास ओकओवर से ही अपडेट लेते रहे। सभी उपायुक्तों से पल पल की खबरें लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
कई जिलों में बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान
चंबा विधानसभा क्षेत्र में भी 24 को सरकारी, निजी स्कूल, वोकेशनल ट्रेनिग सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। भटियात उपमंडलाधिकारी ने अधिसूचना जारी की है। कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी उपमंडल, इंदौरा, नगरोटा बगवां, कांगडा उपमंडल, जयसिंहपुर, धर्मशाला, बैजनाथ, शाहपुर, पालमपुर व धीरा उपमंडल में भी 24 को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
इसके अलावा शिमला, हमीरपुर, मंडी, सोलन में भी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। एचपीयू शिमला व सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की 24 को प्रस्तावित परीक्षाएं भी नहीं होंगी।
