हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में जेठ की भारी बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। प्रदेश में जेठ के महीने में पसीने छूटने की बजाय अब बारिश और बर्फबारी हो रही है। शिमला में भी ठंड काफी बढ़ गई है।
ऑरेंज अलर्ट के बीच बुधवार को हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश हुई। इस माह बारिश के बीच मौसम ने कई रिकॉर्ड तोड़े। इस बार मई में सामान्य से 84 फीसदी अधिक बारिश हुई।
वर्ष 2004 के बाद तीसरी बार मई में सामान्य से अधिक बारिश हुई। मई में छह बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ। प्रदेशभर में 116 मिलीमीटर बारिश हुई। इस अवधि में 63.3 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है।
मई में सिरमौर जिला में सबसे अधिक बादल बरसे। जिला में सामान्य से 295 फीसदी अधिक बारिश हुई। सोलन में सामान्य से 256, कांगड़ा में 141, बिलासपुर में 138, ऊना में 129, कुल्लू में 128, मंडी में 101, शिमला में 95, हमीरपुर में 77, चंबा में 69 और लाहौल स्पीति में 28 फीसदी अधिक बारिश हुई।
हिमाचल में मौसम अभी और सताएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 4 जून तक प्रदेश में बारिश और अंधड़ का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। कई भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है।