बुजुर्ग पति-पत्नी ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा-बेटों के पास है 30 करोड़, हमें रोटी तक नहीं देते

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। बुजुर्ग माता पिता को यातनाएं देने या उनकी देखभाल न करने की कई कहानियां आपने सुनीं होंगी। लेकिन आज जो खबर सामने आई है, वह दहला देने वाली है।

प्रताड़ना से आहत होकर एक बुजुर्ग दंपती ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। दंपती ने मरने से पहले जो सुसाइड नोट लिखा वह मन को झकझोर रहा है।

दंपती ने लिखा कि बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति है, लेकिन हमारे लिए दो रोटी नहीं हैं। हमारे साथ बेटे, बहुओं ने जो किया, उसके लिए सरकार और समाज को उन्हें दंड देना चाहिए। उनका पोता आईएएस अफसर है।

सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने बेटे विरेंद्र और दो बहुओं सुनीता व नीलम समेत चार पर मुकदमा दर्ज किया है। घटना चरखी दादरी जिले के बाढड़ा के गांव गोपी की है।

यहां सेना से रिटायर जगदीशचंद और भागली देवी बेटे विरेंद्र के साथ रहते थे। विरेंद्र के बेटे हरियाणा कैडर के आईएएस अफसर हैं। जगदीश और भागली ने बुधवार रात आवास पर जहरीला पदार्थ निगला और रात ढाई बजे पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी।

पुलिस पहुंची तो जगदीशचंद ने सुसाइड नोट उनको सौंपा। हालत बिगड़ने पर दोनों को अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

सुसाइड नोट में ये लिखा
जगदीशचंद ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं छोटे बेटे महेंद्र के पास रहता था। 6 साल पहले उसकी मृत्यु हो गई। कुछ दिन तक बेटे की पत्नी नौलम ने रोटी दी। बाद में अनैतिक कार्य शुरू कर दिया और गांव के एक युवक विकास को अपने साथ रख लिया।

विरोध करने पर पीटकर मुझे घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद मैं दो साल तक अनाथ आश्रम में रहा। जब लौटा तो उसने फिर से बाहर निकालकर मकान को ताला लगा दिया। उसी दौरान मेरी पत्नी भागली देवी लकवाग्रस्त हो गई।

Source-amarujala.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *