
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कई जिलों में दो दिन बादल जमकर बरसने वाले है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश में मौसम फिर बिगड़ने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 24 और 25 मार्च को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 24 मार्च के लिए पांच जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इस दौरान उच्च पर्वतीय भागों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के लिए भारी बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
वहीं, 26 मार्च से प्रदेश में मौसम की स्थिति में सुधार आने की संभावना है और एक दो स्थानों पर बारिश व बर्फबारी हो सकती है। ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी गई है।