हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के सिरमौर जिले से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां उपमंडल संगड़ाह के रेणुकाजी संगड़ाह सड़क मार्ग पर खड़कोली और खेगुआ के बीच एक पिकअप खाई में गिर गई।
हादसा शनिवार देर रात का बताया जा रहा है। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि चारों लोग पिकअप में ददाहू से अपने गांव उंगर.कांडो की तरफ आ रहे थे। खड़कोली के पास गाड़ी अचानक गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे पता लगते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को राहत और बचाव कार्य चलाया। ग्रामीणों के अनुसार हादसे में दुर्गा राम और सतपाल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।
घायल जय प्रकाश को ददाहू अस्पताल से मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया है। चालक रविंद्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।