आखिर क्यों लाल हो रहा हिमाचली टमाटर, तोड़ रहा रेट के रिकॉर्ड

हिमाचली टमाटर को इस बार रिकॉर्डतोड़ रेट मिल रहे हैं। प्रदेश की मंडियों समेत दिल्ली तक की मंडी में हिमाचली टमाटर लाल हो रहा है।

सोलन की सब्जी मंडी में 300 से 600 रुपये बिकने वाले टमाटर का 25 किलो का क्रेट इन दिनों 900 से 1,300 रुपये तक बिक रहा है। सब्जी मंडी में रोज टमाटर के 500 क्रेट पहुंच रहे हैं।

सोलन जिले में इस बार टमाटर की बंपर फसल भी है। कई इलाकों में टमाटर तैयार होने के बाद किसान इसे मंडी ला रहे हैं। रेट देखने के बाद किसान खुुश है।

सोलन मंडी के अलावा दिल्ली, चंडीगढ़, नागपुर, सोनीपत और पंजाब के लिए भी टमाटर की खेप भेजी जा रही है। बताया जा रहा है कि करनाल पानीपत में इस बार टमाटर की पैदावार कम है। इसीलिए हिमाचली टमाटर रिकॉर्ड तोड़ रहा है।


इस बार पूरे सीजन में टमाटर के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है। जिले के सिंचित क्षेत्रों से जून में टमाटर की फसल कृषि उपज मंडी में आना शुरू हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *