2000 के नोट बदलने जा रहे हैं तो पढ़ें ये खबर, बैंकों ने हटा दी ये शर्त, नोट बदलने में होगी अब आसानी

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। देश सहित हिमाचल में भी 23 मई यानि आज से 2000 रुपये के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। लोग बैंकों में जाकर अपने दो हजार रुपये के नोट बदल सकते है। इससे आज से बैंकों में दो हजार रुपये के नोट बदलने के लिए लोगों की लाइनें लग सकती है।

हालांकि, इस बार पिछली बार की तरह लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी। दरअसल पिछली बार सिर्फ चार हजार रुपये तक के ही नोट लोग बदल सकते थे। इस बार यह सीमा 20 हजार रुपये तय की गई है।

दूसरी बड़ी राहत यह दी गई है कि यह नोट बदलने के लिए आपको पिछली बार की तरह फार्म नहीं भरना होगा। साथ ही पहचान पत्र या आधार कार्ड भी दिखाने की जरूरत नहीं होगी। सीधे कैश काउंटर पर जाकर यह नोट बिना किसी पूछताछ के बदले जा सकते है।

इसके अलावा लोग इन पैसों से शॉपिंग, गहनों की खरीदारी और अपनी गाड़ी में तेल भी भरवा सकते है। कोई भी कारोबारी यह पैसा लेने से मना नहीं कर सकता। 30 सितंबर तक दो हजार रुपये के नोट बदले जा सकते है।

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने कहा है कि ग्राहक दो हजार के नोट बिना किसी आईडी प्रूफ और फॉर्म भरे ही बैंक की विभिन्न शाखाओं से बदलवा सकेंगे। एसबीआई ने कहा है कि 20 हजार कीमत तक के नोट बिना आईडी प्रूफ के बदलवाए जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *