पीएम मोदी का जोरदार रोड शो, लोगों ने बरसाए फूल

हिमाचल रेडर टीम, शिमला। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो ने हिमाचल की राजनीति गरमा दी है। धर्मशाला पहुंची पीएम मोदी ने जोरदार रोड शो किया। इसमें हजारों लोग पीएम मोदी के स्वागत में पहुंचे और पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया। 

शिक्षा बोर्ड से लेकर कचहरी अड्डा तक करीब एक किलोमीटर तक के रोड शो में प्रधानमंत्री पर लोगों ने फूलों की बारिश की। प्रधानमंत्री ने भी लोगों पर फूल बरसाए।

खुली जीप में प्रधानमंत्री ने दोनों हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप भी मौजूद रहे।

पीएम के साथ सीएम और प्रदेशाध्यक्ष के अलावा कोई भी नेता जीप में मौजूद नहीं रहा। पीएम के रोड शो में तिब्बती लोगों ने पारंपरिक नृत्य पेश कर स्वागत किया।

स्थानीय लोक कलाकारों ने चंबा और कांगड़ा का पारंपरिक नृत्य पेश कर हिमाचली संस्कृति की झलक पीएम के सामने पेश की।

प्रधानमंत्री करीब 11:40 बजे सिंथेटिक ट्रैक पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचली टोपी और मफलर पहना कर स्वागत किया। 

यहां पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार सहित अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।  इसके बाद प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष के साथ रोड शो के लिए निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *