
हिमाचल रेडर टीम, शिमला।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय विभागों में 10 लाख नौकरियां देने और सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती करने का फैसला युवाओं के लिए बड़ा तोहफा है।
अग्निवीर के रूप में साढ़े 17 से 21 वर्ष के युवा सेना में सेवाएं दे सकते हैं। उन्हें तीस हजार वेतन मिलने के साथ अन्य सुविधाएं और कैंटीन की सुविधा भी मिलेगी।
इसके लिए देवभूमि हिमाचल की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। सीएम सुंदरनगर में बुधवार सुबह प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
कहा कि बेरोजगारी एक वैश्विक समस्या बन गई है। कोरोना के कारण लंबे समय से सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी। इससे युवाओं की देश सेवा करने की इच्छा फलीभूत नहीं हो रही थी। अब लाखों नौकरियां निकालने का केंद्र का फैसला राहत भरा है।