इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल में तहलका मचाएंगे ये कलाकार

हिमाचल रेडर टीम, शिमला। 

राजधानी शिमला में होने वाले अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव की तैयारियां अब अंतिम दौर में पहुंच गई है। कोरोना के चलते दो साल बाद होने जा रहे इस फेस्टिवल में इस बार कई स्टार तहलका मचाने वाले हैं।

युवाओं के चहेते मशहूर पंजाबी गायक गुरु रंधावा भी इस बार समारोह में धमाल मचाएंगे। अंतिम दिन आठ जून को रंधावा प्रस्तुति देंगे। पांच से आठ जून तक चलने वाले इस ग्रीष्मोत्सव में पहाड़ी और पंजाबी गायक दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। 

पांच जून को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। पहली संध्या पर पांच जून को कौन बनेगा करोड़पति शो में शामिल रहे शिमला के अरुणोदय शर्मा और हारमनी ऑफ पाइन्स (हुनरबाज फेम पुलिस आर्कस्ट्रा) बैंड प्रस्तुति देंगे।

छह जून को नाटी किंग कुलदीप शर्मा, सात जून को गायक हंसराज रघुवंशी रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। आठ जून को पंजाबी गायक गुरु रंधावा समां बांधेंगे। अंतिम संध्या में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे।

ये सांस्कृतिक दल भी देंगे प्रस्तुतियां देंगे 
उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला, असम (बिहू नृत्य) उत्तर प्रदेश (बनारस की होली और मयूर नृत्य), गुजरात (सिद्धि धमाल नृत्य), महाराष्ट्र (लावणी नृत्य), तेलंगाना (लांबड़ी नृत्य) और राजस्थान के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

इस दौरान नृत्य प्रतियोगिता और फैशन शो भी होंगे। गायन प्रतियोगिता, लिट फेस्ट, महानाटी, रस्साकसी प्रतियोगिता, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रतियोगिता, रॉक बैंड और कवि सम्मेलन भी होंगे। इसके अलावा स्कूली बच्चे भी प्रस्तुतियां देंगे। इनमें से कुछ कार्यक्रम दौलत सिंह पार्क में होंगे।

सैकड़ों लोग एकसाथ डालेंगे नाटी : डीसी 
डीसी आदित्य नेगी ने बताया कि ग्रीष्मोत्सव कार्यक्रम को यादगार बनाया जाएगा। स्वयं सहायता समूहों, महिला मंडलों और स्कूली छात्र-छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एकसाथ नाटी डालेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *