हिमाचल रेडर टीम, शिमला
हिमाचल के मंडी जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां सराज में एक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों समेत चार युवकों की मौत हो गई है।
पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार शाम पांच बजे की है जब खोलानाल-खुहन-कशीमलीधार सड़क पर खुहन के पास एक टेंपो ट्रैक्स जीप से चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही इसमें सवार लोगों की मौत हो गई। तीन युवा कूंन गांव के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार सुबह सभी किसी काम से पंडोह गए थे।
कूंन पहुंचने के बाद सभी दोबारा खोलानाल गए, तभी खुहन के पास हादसा हो गया। ग्रामीणों से हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर बचाव कार्य के लिए पहुंची, लेकिन गाड़ी गिरते ही चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
मृतकों की पहचान चालक दुर्गा दास, खेम राज, रोशन, संजय के रूप में हुई है। रोशन और संजय आपस मे चचेरे भाई हैं।