हिमाचल रेडर टीम
शिमला। शिमला नगर निगम के चुनाव अब जून में नहीं हो पाएंगे। जुलाई या अगस्त तक इसके चुनाव सरकने वाले हैं। नगर निगम चुनाव से जुड़ा मामला प्रदेश हाईकोर्ट में विचाराधीन होने से चुनाव आयोग अभी चुनावों पर कोई फैसला नहीं ले पाएगा।
नगर निगम का कार्यकाल 18 जून को पूरा होने जा रहा है। ऐसे में यदि तय अवधि पर चुनाव करवाने हैं तो कम से कम डेढ़ महीने का समय चाहिए ताकि वोटर लिस्ट बनाने, बाहर के वोटर काटने, नामांकन प्रक्रिया आदि निपटाने के लिए पर्याप्त वक्त मिल सके।
इस गणित के अनुसार मई में ही शिमला नगर निगम चुनाव पर आचार संहिता लागू होनी चाहिए थी। लेकिन क्योंकि अभी मामला प्रदेश हाईकोर्ट में चल रहा है, ऐसे में चुनाव तिथि तय नहीं हो पाई है। चुनाव आयोग अदालत से फैसला आने के बाद ही चुनाव पर स्थिति साफ करेगा।
नाभा पार्षद सिमी नंदा ने वार्डाें के पुनर्सीमांकन को लेकर अदालत में याचिका दायर कर रखी है। पार्षद ने माना कि यह मामला सुनवाई के लिए अभी नहीं लगा है। उम्मीद है कि जल्द ही इस पर सुनवाई पूरी कर ली जाएगी।