परीक्षा पे चर्चाः हिमाचल की इस बेटी ने पीएम मोदी से पूछा बड़ा सवाल, जवाब में मिला ये मंत्र

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को देशभर के बच्चों ने पीएम मोदी से मन के सवाल किए। हिमाचल से भी चंबा की एक बच्ची को सवाल पूछने का मौका मिला।

केंद्रीय विद्यालय बनीखेत की जमा एक की छात्रा आरूषि ठाकुर ने पीएम से कहा कि परीक्षा के दौरान जो बात मुझे सबसे अधिक परेशान करती है, वह यह है कि पढ़ाई कहां से शुरू करूं, मुझे हमेशा लगता हे कि मैं सब कुछ भूल गई हूं और मैं इसी के बारे में सोचती रहती हूं। इससे मुझे तनाव हो जाता है।

आरूषि का प्रधानमंत्री ने मार्गदर्शन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह कार्य को समयबद्ध तरीके से करें। इससे आपका कार्य भी आसानी से होगा और मन में तनाव भी नहीं होगा। प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन पाकर आरूषि काफी उत्साहित हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा का तनाव दूर भगाने के टिप्स लेकर हिमाचल के विद्यार्थी खासे उत्साहित हैं। शुक्रवार को प्रदेश के सभी ग्रीष्मकालीन स्कूलों में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम दिखाया गया।

हिमाचल के दो विद्यार्थी नई दिल्ली में हुए लाइव कार्यक्रम में भी मौजूद रहे। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम देखा। सूबे के करीब साढ़े तीन लाख स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को देखा और सुना। प्रदेश के सभी ग्रीष्मकालीन स्कूलों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *