
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के हमीरपुर जिले के सुजानपुर में जमीन का विवाद एक घर को कभी न भूलने वाला दर्द दे गया। बीड़ गांव में हुए गोलीकांड के इस मामले ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
यहां जमीन को लेकर हुए विवाद में एक पूर्व सैनिक ने दूसरे पक्ष के उपर गोलियां चला दी थी। इसमें मां बेटे की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति और उसकी बहु घायल है।
रविवार को बगेहड़ा पंचायत में मां और बेटे की अर्थियां एक साथ उठीं तो माहौल गमगीन हो गया। मां बेटे के शवों का रविवार की शाम करीब 6 बजे अंतिम संस्कार कर दिया गया।
अंतिम संस्कार के दौरान महिला का बड़ा बेटा अरुण कटोच जो आर्मी में है, रविवार शाम करीब साढ़े 4 बजे घर पहुंचा। जब उसने अपनी माता और भाई की अर्थी को देखा तो उसकी चीखोपुकार से सारा गांव गूंज उठा।
सगे संबंधियों और ग्रामीणों ने उसे ढांढस बंधाया। इस दौरान बगेहड़ा पंचायत के अलावा अन्य गांवों के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।