हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कुल्लू से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां उपमंडल मुख्यालय आनी से 17 किलोमीटर दूर रानाबाग बांशा संपर्क मार्ग पर कार के गहरी खाई में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है।
हादसे में कार में सवार तीसरा युवक सकुशल है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह 11 बजे एक कार राणाबाग सड़क से 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।
यह कार बांशा रानाबाग से आनी की ओर आ रही थी लेकिन राणाबाग से करीब एक किलोमीटर पहले ही अनियंत्रित हो गई।
कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों को खाई से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस में उन्हें सिविल अस्पताल आनी पहुंचाया।
यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान चालक विनोद कुमार और जतिन निवासी टकरासी के रूप में हुई है।