हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा को लेकर शुक्रवार को शिमला में बुलाई कांग्रेस विधायकों की बैठक खत्म हो गई है। इसमें सिंगल लाइन प्रस्ताव पारित किया गया है कि पार्टी हाईकमान ही अब सीएम पर फैसला करेगा।
मुख्यमंत्री के चयन के लिए हर विधायक से दो दो नाम पूछे गए थे। उनकी प्राथमिकता वाले उम्मीदवार की मेरिट और डिमेरिट भी पूछी गई। वहीं, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैं सीएम उम्मीदवार नहीं हूं। मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही और कार्यकर्ता व विधायक हूं। पार्टी हाईकमान का फैसला अंतिम होगा।
चौड़ा मैदान में समर्थकों को काबू करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। इससे कुछ देर के लिए हालात तनावपूर्ण भी हो गए। सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हो गए हैं।
वहीं, विधायक दल की बैठक से पहले सुखविंद्र सिंह सुक्खू के समर्थक विधायकों ने राजधानी शिमला के होटल हिमलैंड में रणनीति बनाई। विधायकों के होटल में पहुंचने की सूचना मिलते ही समर्थकों ने भी हिमलैंड में डेरा डाल लिया।
यहां समर्थकों ने सुक्खू को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर नारेबाजी भी की। देर शाम तक सुक्खू सहित कई विधायक होटल में ही रहे। यहीं से सभी विधायक एक साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला गए।
पेश किया सरकार बनाने का दावा
नई सरकार बनाने के लिए कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को राजभवन पहुंचकर दावा पेश किया। अब जल्द ही सीएम के नाम की घोषणा का इंतजार है।