हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल की क्रिकेटर रेणुका सिंह ठाकुर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। आईसीसी की साल 2022 की एकदिवसीय और टी 20 टीम में रेणुका को भी शामिल किया गया है।
रेणुका हिमाचल की पहली क्रिकेटर हैं जिन्हें आईसीसी की ओर से जारी वनडे और टी 20 टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले हिमाचल के किसी खिलाड़ी को इन टीमों में शामिल नहीं किया गया।
आईसीसी की ओर से 11-11 महिला खिलाड़ियों के नामों की सूची जारी की गई है। इसमें भारत की पांच महिला खिलाड़ी शामिल हैं। हिमाचल की रेणुका भी टीम में हैं।
इसके अलावा आईसीसी की टी-20 महिला टीम में आस्ट्रेलिया टीम की तीन खिलाड़ी, पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। भारत की चार खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष और रेणुका सिंह ठाकुर हैं।
वनडे टीम में हरमीनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और रेणुका सिंह के नाम शामिल हैं। रेणुका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल सात टी-20 मैच खेले और आठ विकेट हासिल किए।
राष्ट्रमंडल खेलों और एशिया कप में रेणुका को बेहतर प्रदर्शन रहा। उन्होंने 11 मैचों में 17 विकेट लिए। वहीं आईसीसी महिला इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामांकित क्रिकेटरों में रेणुका का नाम भी शामिल है।