हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली हिमाचली खिलाड़ी रेणुका ठाकुर के पीएम मोदी भी मुरीद हो गए हैं।
शनिवार को यह कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने हिमाचल के शिमला की रहने वाली रेणुका की जमकर तारीफ की। कहा कि रेणुका कि स्विंग का कोई जवाब नहीं है।
इनकी स्विंग गेंदबाजी के सामने दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज घबरा जाते हैं। कहा कि शिमला की शांत वादियों से निकली यह गेंदबाज सभी बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन रही है।
देश की बेटियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को मेडल जीता कर गर्व करने का मौका दिया है। पीएम मोदी इस कार्यक्रम के दौरान हिमाचल की रेणुका की तारीफ कई बार करते नजर आए।
कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में रेणुका ने स्विंग से ऐसा जलवा बिखेरा कि पूरी प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गई।
गौरतलब है कि रेणुका हिमाचल के शिमला जिले की रहने वाली है। हाल ही में टीम इंडिया में उनका चयन हुआ था। लेकिन जब से उनका चयन हुआ है तब से उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
इसी प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया की नंबर एक गेंदबाज बन गई है। वह आईसीसी T20 रैंकिंग में टॉप 20 में पहुंच गई है। उन्हें ताजा रैंकिंग में 18वां स्थान मिला है।