हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के जिला मंडी से बड़ी खबर आ रही है। यहां धर्मपुर क्षेत्र की मंडप-चौकी सड़क में शादी से लौट रहे एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई।
एक अन्य युवक पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस के मुताबिक कार में आए दो में से एक व्यक्ति ने तैश में आकर वहां खड़े चार युवकों से रवि का नाम पूछा।
युवक के अपना नाम बताते ही आरोपी ने छुरा निकाला और उसके गले में मार दिया। इसी के साथ एक अन्य युवक की पीठ पर छुरे से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है।
पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक नरेंद्र कुमार (33) पुत्र देशराज गांव चौकी डाकघर मंडप, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शनिवार को वह गांव कलोगा (मैगल) डाकघर टौरजाजर तहसील धर्मपुर में शादी समारोह में गया था।
रात करीब पौने 10 बजे वह, अशोक कुमार उर्फ रवि (30) पुत्र रूप लाल गांव कलोगा (मैगल), अनिल कुमार पुत्र प्रताप सिंह गांव कलोगा (मैगल), राकेश कुमार पुत्र खेम चंद गांव चौकी सड़क में खड़े थे।
घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच एक कार आई और उनके पास रुकी। कार में चालक गुड्डू राम और बबलू (30) उर्फ सुनील कुमार गांव ढोलन डाकघर ब्रांग तहसील धर्मपुर मौजूद थे। बबलू कार से उतरा और रवि के बारे में पूछने लगा।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसी बीच बबलू ने रवि के गले पर छुरे से हमला कर दिया। उसके नीचे गिरने पर वह चिल्लाया तो आरोपी बबलू ने उसकी पीठ पर भी हमला कर दिया।
इसके बाद कार में आए दोनों लोग भागने लगे। उन्हें रोककर उनकी कार में घायलों को सिविल अस्पताल मंडल ले आए, जहां डॉक्टर ने रवि को मृत घोषित कर दिया।