हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कांगड़ा से सनसनीखेज खबर आ रही है। यहां नगरोटा बगवां क्षेत्र में जसौर पंचायत में एक व्यक्ति ने अपने भाई और भाभी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे जमीन का विवाद कारण बना है। आरोपी भाई ने लाइसेंसी बंदूक से इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है।
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है। मौके पर पहुंचे लोगों से पूछताछ की जा रही है।
आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमें बनाई गई है।