हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के चंबा के चांचू धार में महिला की निर्मम हत्या कर दी गयी। हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक महिला के रिश्तेदार भतीजे और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार जम्मू-कश्मीर से अपने मवेशियों को चराने के लिए बकरवाल समुदाय के लोग चांचू धार पहुंचे थे।
बीते रविवार को रफीका (28) निवासी जिला कठुआ जम्मू-कश्मीर अपने घोड़ों को चराने के लिए बेटी के साथ गई थीं।
वहां जम्मू-कश्मीर की तरफ से आए कुछ लोगों के साथ महिला की बहस हो गई। आरोपियों ने गर्दन पर तेजधार हथियार से वार कर महिला को मौत के घाट उतार दिया।
रोती-बिलखती छोटी बच्ची को परिजनों को घटना की सूचना देने के लिए भेज दिया। बच्ची ने अपने डेरे पर पहुंचकर पूरी कहानी सुनाई।
इसके बाद परिवार के सदस्य पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग चुके थे। पुलिस टीमों ने दबिश देकर हत्यारोपियों की तलाश में चांचू धार का जंगल छान मारा, लेकिन कोई हाथ नहीं आया।
इसके अलावा टीमें कठुआ और जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना की गईं। बुधवार को पुलिस टीम ने महिला के भतीजे और उसकी मां को गिरफ्तार किया है।