IPS अफसर बनकर पकड़ रहा रहा था चरस तस्कर, नशा जब्त करता, फिर खुद पी जाता

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कांगड़ा में सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ। यहां धर्मशाला के खनियारा के तरापड़ा गांव में किराए के मकान में रह रहे एक फर्जी अंडर कवर आईपीएस अधिकारी बनकर रह रहे व्यक्ति को रविवार को धर्मशाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इसके पास से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का फर्जी आईडी कार्ड, पिस्टल का कवर, कार और बाइक बरामद की गई है। आरोपी की पहचान विवेक कुमार निवासी महाराष्ट्र के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि आरोपी ने डिलीवरी ब्वाय बनकर बर्गर कंपनी में नौकरी हासिल की थी। यह किचन में पिस्टल का कवर लेकर पहुंचा और खुद को वर्ष 2016 बैच का एनसीबी अधिकारी बताया।

यह अपने साथ एक वॉकी टॉकी भी रखता था। कंपनी के मालिक को आरोपी पर शक हो गया था। रविवार को आरोपी को दुकान के बाहर देखकर मालिक ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने रणनीति के तहत सिविल ड्रैस में कुछ जवान उसके कमरे में भेजे तो वह उनके साथ बहस करने लगा। इसी बीच अन्य जवान भी मौके पर पहुंच गए।

उसके कमरे से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सदस्य होने का नकली आईडी कार्ड, एक पिस्टल का कवर मिला, जिन्हें कब्जे में लिया गया, वहीं आरोपी से एक बाइक और एक कार बरामद की गई इै।

आरोपी ने कार पर भारत सरकार लिखवा रखा था। नकली वॉकी टॉकी भी बरामद किया गया है। आरोपी आईपीएस अधिकारी बनकर लगभग रोज रात खनियारा और धर्मशाला क्षेत्र में नकली रेड करता था।

यह सिर्फ चरस बेचने वालों को पकड़ता था और नशा लेकर उन्हें छोड़ देता था। इन लोगों से पकड़ी हुई चरस को वह खुद भी पीता था और बेचता भी था। फिलहाल इसे दबोच लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *