हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के सोलन में सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां अर्की में एक कारोबारी के साथ नकली पुलिस बनकर आए शातिरों ने एक लाख रुपये की ठगी कर दी।
हालांकि, आरोपी ज्यादा दूर नहीं भाग सके और पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनका चौथा साथी नाबालिग भी इस मामले में संलिप्त है।
बताया जा रहा है कि सुरेंद्र कुमार की दुकान पर कुछ लोग आए थे। जब ये लोग आए तो यहां मस्तराम दुकान पर तैनात था। मस्तराम ने अपने मालिक को फोन कर बताया कि दुकान में खुफिया पुलिस विभाग के लोग आए हैं और दुकान में पड़े कैश को कब्जे में ले लिया है।
उसने जल्दी दुकान में आने को कहा। जब सुरेंद्र दुकान पर पहुंचा तो उन तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट की। उसके बाद एक काले रंग की गाड़ी लेकर वहां पर युवक आया, वह भी उनका साथी था।
इन चार व्यक्तियों ने इन दोनों को जबरन गाड़ी में बिठा लिया और कांगरी धार ले गए। वहां जाकर और पैसे की मांग की। कहा कि पैसा नहीं दिया तो जान से मार देंगे।
पीड़ित व्यक्ति ने सात सितंबर उनको उनकी मांग के अनुसार एक लाख रुपये दिए। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर इस बारे में उसने किसी को भी बताया तो झूठे केस में फंसा देंगे।
इसके बाद थाना अर्की में केस दर्ज किया गया। अब मामले की जांच की जा रही है।