
हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के शिमला से बड़ी खबर आ रही है। यहां कोटखाई में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
चार साल की मासूम बच्ची की उसके चाचा ने हत्या कर दी। बच्ची का शव घर से 200 मीटर दूरी पर मिला है।
परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। बच्ची के शव का आज कोटखाई अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा।
बच्ची के पिता ने अपने चचेरे भाई पर कत्ल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नेपाली मूल का 19 वर्षीय युवक है।