
हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। महिला ने नौकरी पाने के लिए अपनी बहन के प्रमाण पत्र लगाए और सरकारी नौकरी हासिल कर की। लेकिन सालों बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया।
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस मामले का खुलासा उसके भाई ने ही किया। मामला धर्मशाला का है। भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन ने अपनी दूसरी बहन के दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर प्राथमिक स्कूल में नौकरी हासिल की है।
शिकायत पर प्रारंभिक जांच में धोखाधड़ी के आरोपों की फौरी तौर पर पुष्टि होने के बाद विजिलेंस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आरोपी महिला के साथ ही तत्कालीन पंचायत सचिव को भी नामजद किया गया है।
तत्कालीन पंचायत सचिव पर पंचायत रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करने के चलते मामला दर्ज हुआ है।
शिकायतकर्ता अनिल का कहना है कि उसकी बहन छाया ने दूसरी बहन निशा के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों से छेड़छाड़ और दुरुपयोग कर सरकारी प्राथमिक पाठशाला में वर्ष 2004 में नौकरी हासिल की थी।
विजिलेंस थाना धर्मशाला ने प्रारंभिक जांच में पाया गया कि तत्कालीन पंचायत सचिव ने भी रिकार्ड में छेड़छाड़ की है। आरोपों की पुष्टि होने पर सोमवार को विजिलेंस थाना धर्मशाला में विभिन्न धाराओं के तहत छाया देवी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आरंभिक जांच में आरोप सही पाए गए हैं। इस मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।