हिमाचलः फिस में सेट होते थे पेपर, बाहर ढाबेवाला बन गया बेचने वाला दलाल, लाखों में बोली

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में सरकारी नौकरी के लिए युवा दिन रात पढ़ाई करते रहे, उसके पेपर लाखों रुपये में बिकते रहे। हमीरपुर स्थित कर्मचारी चयन आयोग के दफतर के बाहर ढाबा चलाने वाला पेपर बेचने वाला दलाल बन गया था।

अब इस मामले में ढाबेवाला पकड़ा गया हैं, उसने चौंकाने वाले बयान दिए है। भंग कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय के बाहर ढाबा चलाने वाले सोहन सिंह की दलाल बनने के पीछे की कहानी काफी रोचक है।

सोहन सिंह ने जेओए आईटी भर्ती परीक्षा में अपनी पत्नी को नौकरी दिलवाने के लिए मुख्य आरोपी उमा आजाद से भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र खरीदा। बताया जा रहा है कि सोहन सिंह ने दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर करीब दो लाख रुपये में प्रश्नपत्र खरीदा था।

उमा आजाद से प्रश्नपत्र खरीद कर सोहन ने इसे पत्नी शैलजा को दिया और शैलजा परीक्षा में पास हो गई। सोहन ने दलाल बनकर दो लाख की भरवाई के लिए आयोग की निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद से कंप्यूटर ऑपरेटर और जूनियर ऑडिटर का प्रश्नपत्र हासिल कर लिया।

दलाल इन प्रश्नपत्रों को बेचकर दो लाख रुपये की भरपाई करना चाहता था। इस बीच एसआईटी ने उसे पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कर लिया।

उसके खिलाफ कंप्यूटर ऑपरेटर और जूनियर ऑडिटर भर्ती का प्रश्नपत्र लीक करने के मामले में पहली एफआईआर दर्ज थी लेकिन अब एसआईटी ने पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी मामले में भी सोहन सिंह को नामजद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *