
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कुल्लू में एक महिला ने निजी बस में अपनी नवजात बच्ची को छोड़ दिया। जिले के बजौरा में यह सनसनीखेज मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि कुल्लू से मंडी जा रही एक निजी बस में किसी ने नवजात बच्ची को छोड़ दिया। बजौरा के पास चालक को बच्ची की बस में मौजूदगी का पता चला।
इस पर चालक ने बस को बजौरा से वापस मोड़ा और भुंतर थाना पहुंचाया। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और मामले जांच शुरू कर दी है।
यह निजी बस सोमवार को कुल्लू से मंडी जा रही थी। इसी दौरान बस में एक नए कंबल में कुछ लिपटा हुआ होने का पता चला। इस पर बजौरा में चालक ने बस को रोका और यात्रियों की मौजूदगी में कंबल को चैक किया तो इसमें नवजात बच्ची पाई गई।
बच्ची तीन दिन की लग रही है। पुलिस ने बच्ची को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती करवाया है। यह बच्ची बस में किसने रखी इसका पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।