
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। शिमला के रामपुर में नए बस स्टैंड के भीतर शुक्रवार देर रात को कुछ लड़कों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर डाली। घायल युवक को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल तो पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान चली गई।
बताया जा राह है कि युवक को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला भी रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी युवकों की तलाश तेज कर दी है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार देररात कुछ युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। एक युवक हैपी कांत दूसरे युवक प्रकाश चन्द को मार रहा था, जो गंभीर रूप से घायल हुआ। बस स्टैंड में तैनात पुलिस जवान जब मौके पर पहुंचा तब तक मारपीट करने वाले प्रकाश को छोड़कर भाग गए।
आईजीएमसी शिमला ले जाते वक्त 18 साल के प्रकाश, गांव लालपानी, उत्तराखंड की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मारपीट के मामले को हत्या में बदल दिया।