हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के ऊना जिले के बहडाला में फिल्मी स्टाइल में डकैती की वारदात अंजाम दी गई। देर रात 4 नकाबपोश खुद को पुलिस कर्मी बताकर घर में चिट्टे की तलाशी लेने घुसे।
इन्होंने मां बेटी को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद घर से सोने के जेवरात और अन्य सामान चुरा ले गए। पुलिस के अनुसार बहडाला की नीलम कुमारी अपनी बेटी स्नेहा के साथ मकान में अकेली रहती है।
परिवार में इनके अलावा कोई सदस्य नहीं है। बीती रात को चार लोग घर में आए जिन्होंने मुंह पर नकाब पहन रखे थे। नकाबपोश बदमाशों ने कहा कि आप नशे का कारोबार करते हैं और घर की तलाशी लेनी है।
इसके बाद उक्त लोगों ने मां और बेटी के मोबाइल फोन छीन लिए। फिर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। महिला के कानों के झुमके, हाथों से सोने की अंगूठियां इत्यादि उतार ली।
आधी रात को मां बेटी ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। जिन्होंने मां बेटी को कमरे से बाहर निकाला। इसके बाद पड़ोस के अन्य लोग वहां पहुंच गए। जिन्हें मां बेटी ने घटना से अवगत कराया।
इसके बाद पुलिस को सूचित किया। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।