
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के सोलन जिला के परवाणू में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस थाना परवाणू के कोटी के एक निजी होटल में गैंगरेप का यह मामला सामने आया है।
हरियाणा की रहने वाली युवती ने ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह 19 तारीख को अपने दोस्त मोहित के साथ कोटी के होटल में पहुंची थी।
जब वे होटल में पहुंचे तो वहां पर मोहित के और भी दोस्त पहले से ही पहुंचे हुए थे। पीड़िता ने बताया कि होटल में इन सभी ने मोहित का जन्मदिन मनाया।
इसी दौरान इन सभी ने उसके साथ गैंगरेप किया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।