पसंद का रूट नहीं मिला तो टल्ली कंडक्टर ने कर दिया हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

Demo pic

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के चंबा में सोमवार को बसस्टैंड पर जमकर हंगामा हुआ। यहां परिवहन निगम के चंबा डिपो में शराब के नशे में एक कंडक्टर अपने स्टाफ सहित अन्य चालकों और परिचालकों के साथ उलझ गया।

विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी। बताया जा रहा है कि परिचालक की चार बजे चंबा से जोत रूट पर जाने वाली बस में ड्यूटी लगी थी। लेकिन यह इस रूट पर जाने से मना कर रहा था। यह किसी लंबे रूट पर जाने की बात कह रहा था।

जब बात नहीं बनी तो इसने हंगामा कर दिया। बस स्टैंड में मौजूद निगम कर्मचारियों ने मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस ने बस स्टैंड पहुंचकर हंगामा कर रहे परिचालक को पकड़ा और बाद में मेडिकल कालेज ले जाया गया। मेडिकल करवाने के बाद उसे थाने में ही रखा गया है।

साथी परिचालकों का कहना है कि उसे काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। इस पर पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस का कहना है कि ड्यूटी के दौरान नशे में हंगामा करने पर चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *