हिमाचल रेडर टीम, शिमला।
जिला सिरमौर के नाहन में मारकंडा नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है। प्राप्त सूचना के अनुसार हरियाणा से चार युवक नदी में नहारे उतरे थे। इनमें से दो की डूबकर मौत हो गई।
बाकी दो सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सूचना के अनुसार मृतकों की पहचान 18 वर्षीय गौरव निवासी बिलासपुर तहसील शाहजहांपुर, जिला अंबाला और 30 वर्षीय रमन निवासी बिलासपुर, तहसील शहजादपुर, जिला अंबाला के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि बाकी दो युवकों ने इनकी जान बचाने की कोशिश की लेकिन ये तेज बहाव में बह गए। इनकी जान नहीं बचाई जा सकी। फिलहाल इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।