हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के मंडी में ग्रामीण महिलाओं ने गजब का काम कर दिया। सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत लकड़ी तस्करी कर रहे दो लोगों को गाड़ी समेत दबोच लिया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार तड़के सुबह तीन बजे बालीचौकी के सुधराहणी में पंचायत जन प्रतिनिधियों और महिला मंडल के सहयोग से देवदार की अवैध तस्करी कर रहे शातिरों को पकड़ा गया।
सुबह 3:00 बजे तस्कर देवदार के 24 स्लीपर थाटा से सुधराणी की तरफ से एक गाड़ी में ला रहे थे। गांव की महिलाओं ने घेरा डालकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर जाल बिछाया और तस्करों को पकड़ लिया।
आरोप है कि यह तस्कर लगातार लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। ये लकड़ी को बंजार लकड़ी के डिपो को ले जाते थे और उन्हें वहां बेच देते थे।
पुलिस न अब दो लोगों को देवदार के 24 स्लीपर के साथ गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। लकड़ी तस्करी मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।