हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। पैसों की कमी हुई तो एक शख्स ने घर पर ही नोट छापने का काम शुरू कर दिया। मामला हिमाचल के कालाअंब का है। यहां जाली करेंसी बनाने वाले एक शख्स को नाहन के कुंदन का बाग से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि जाली करेंसी नाहन में वह अपने घर पर ही तैयार कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पर्स से 100 रुपये के पांच नोट, 50 रुपये के पांच जाली नोट बरामद किए।
साथ ही 50, 20 और 10 रुपये के असली करेंसी भी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी अभी छोटे नोट ही बना रहा था। ये नोट इसने कई जगह चला भी दिए और सामान खरीद लिया। नोट बनाने के लिए घर पर लैपटाॅप, मशीन और कलर प्रिंटर लगा था।
इसका खुलासा तब हुआ जब इसने एक दुकान पर सिगरेट खरीदने के लिए 50 रुपये का नोट दिया। दुकानदार को इस पर शक हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इसके बाद जाल बिछाया और इसे पकड़ लिया। बाद में पूछताछ में इसने सनसनीखेज खुलासे किए जिसके बाद अब इसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।