
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में एक पटवारीका ईमान डोल गया। इंतकाल करवाने के नाम पर इसने छह हजार रुपये की रिश्वत मांग ली। लेकिन विजिलेंस ने इसे रंगे हाथ दबोच लिया।
मामला हिमाचल के सोलन जिले का है। यहां बद्दी में किरपालपुर पंचायत में पटवारी को इंतकाल करने के बदले 6000 रिश्वत लेते हुए उसके कार्यालय में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि किरपालपुर पंचायत के पटवारी चमनलाल ने इंतकाल करने के नाम पर पैसों की मांग की है। विजिलेंस ने जाल बिछाकर पटवारी को रिश्वत के पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया।