हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। जिला मंडी के ग्राम पंचायत लेहथाच के लेहथाच गांव से संबंध रखने वाली डॉली राणा ने नीट पीजी में दूसरा स्थान हासिल किया है।
डॉली राणा आईजीएमसी शिमला से एमबीबीएस की पढाई पूरी करने के बाद एमओ नागरिक अस्पताल जंजैहली में दो साल से सेवाएं दे रही हैं। अपनी नौकरी के साथ साथ उन्होंने नीट पीजी की तैयारी जारी रखी और यह सफलता हासिल की।
अब वह आईजीएमसी से पीजी की उपाधि प्राप्त करेगी। वह रेडियोलॉजी में पीजी करना चाहती हैं। डॉ. डॉली राणा की तीन बहनें हैं। इनसे छोटी बहन डॉ गीतांजलि राणा भी अभी हाल ही में एमबीबीएस की पढाई पूरी करके शिमला में इंटर्नशिप कर रही है।
सबसे छोटी बहन भी नीट की कोचिंग कर रही है। पिता शिक्षा विभाग में शिक्षक है और माता गृहणी है। उनकी सफलता से पूरा गांव गदगद है। (Source-सिटीजन रिपोर्टर के फेसबुक वॉल से)
आप भी हमें अपनी सक्सेस स्टोरी मेल के जरिये himachalraider@gmail.com पर भेज सकते हैं। हम प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे।