हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। शिमला नगर निगम चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। चुनाव करवाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर आए एक फैसले को आधार बनाते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
अभी नगर निगम के चुनाव लंबित है। शहर में 2 वार्डों के सीमांकन का मामला प्रदेश हाईकोर्ट में चल रहा है।इस पर 16 अगस्त को सुनवाई होनी है।
चुनाव की प्रक्रिया लगभग लंबित पड़ी है। सूत्रों के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग की याचिका पर इसी महीने सुनवाई हो सकती है।
नगर निगम शिमला का कार्यकाल 17 जून को खत्म हो चुका है। इसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू तो की गई है लेकिन वार्डों के सीमांकन के विवाद के चलते चुनाव की तिथि तय नहीं हो पा रही है।