हिमाचल रेडर टीम, शिमला। किसान आक्रोश रैली के लिए शिमला पहुंचे हजारों किसान और बागवान छोटा शिमला के समीप पहुंच गए हैं। अपनी मांगों को लेकर भारी तादाद में पहुंचे किसानों और बागवानों को देखने के बाद पुलिस को अब मजबूरन शिमला का सर्कुलर रोड बंद करना पड़ा है। हजारों किसान और बागवान पुलिस के सामने आ गए हैं। हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
वाहनों की आवाजाही बंद होने से शहर के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। यहां भारी पैमाने पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पूरा इलाका छावनी में बदला गया है। डीजीपी संजय कुंडू खुद मौके पर मौजूद हैं।
रैली में कई कांग्रेस और आप के नेता भी पहुंचना शुरू हो गए हैं। बागवानों की मांग है कि कार्टन के रेट घटाए जाएं। इसके अलावा सेब के मूल्य तय करने को लेकर भी बागवान अड़े हुए हैं। यह पहला मौका है जब प्रदेश के बागवान इस तरीके से सड़कों पर उतरे हैं।
मंडियों में एपीएमसी कानून सख्ती से लागू करने, बैरियरों पर मार्केट फीस वसूली बंद करने, खाद, बीज, कीटनाशकों पर सब्सिडी बहाल करने, कृषि बागवानी सहयोगी उपकरणों पर सब्सिडी जारी करने, प्राकृतिक आपदाओं का मुआवजा जारी करने, ऋण माफ करने, सीए स्टोर बनाने के लिए 90 फीसदी अनुदान देने, भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागू करने और मालभाड़े की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग की जा रही है।