
हिमाचल रेडर टीम। बारात लेकर आई तीन गाड़ियों पर पहाड़ से बड़ी-बड़ी चटाने जा गिरी। हालांकि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है।
यह घटना हिमाचल के चंबा जिले की है। यहां होली सीहोर सड़क पर शाम 4:00 बजे अचानक पहाड़ से पत्थर गिरने लगे।
इसी दौरान यहां से बारात लेकर आई कुछ गाड़ियां गुजर रही थी। हादसे के समय गाड़ी में चालकों के अलावा कोई सवार नहीं था।
चालको ने सूझबूझ से गाड़ियों को हटाने की कोशिश की लेकिन चटाने इन पर जा गिरी। इससे गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि किसी को चोट नहीं लगी है।
इन चट्टानों से इस सड़क पर बना लकड़ी का पुल भी बीच से टूट गया है। सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
इसका मरम्मत कार्य शुरू किया जा रहा है। शुक्रवार तक इस सुचारू करने का दावा किया गया है।