राजधानी शिमला के बाजारों में शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे हड़कंप मच गया। नगर निगम टीम को देखकर बाजार के कारोबारी सामान समेटने लगे।
निगम की टीम ने लोअर बाजार में नाज चौक की ओर से कार्रवाई करते हुए एक-एक कर कई कारोबारियों का सामान जब्त कर लिया।
किसी ने सड़क पर बेड लगा कर सामान सजा रखा था तो कई ऐसे थे जिन्होंने आधी दुकान सड़क पर खोल रखी थी। इनमें एक नेता की दुकान भी सड़क पर सजी थी। कर्मचारी मिठाई तल रहे थे। निगम टीम ने यह कढ़ाई ही उठा ली।
निगम ने एक-एक कर इनका सामान अपनी पिक अप में डालना शुरू कर दिया। यह कार्यवाही दोपहर 12:00 बजे तक जारी रही। निगम टीम ने सड़क पर बैठे तहबाजारियों का सामान भी जब्त कर लिया।
कई जगह से कपड़े, छाते और अन्य सामान उठाया गया। नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त बीआर शर्मा की अगुवाई में टीम ने बाजार में जाकर यह कार्रवाई की।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रदेश हाईकोर्ट ने नगर निगम को सख्त आदेश दिए थे कि सड़क पर दुकानें सजाने वाले कारोबारियों और तहबाजारियों पर कार्रवाई की जाए।
हाल ही में बाजार में 108 एंबुलेंस फस गई थी जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। घायल महिला को अस्पताल ले जा रही यह एंबुलेंस अतिक्रमण में फंस गई थी।