
राजधानी शिमला से बड़ी खबर आ रही है। यहां हिरानगर के पास एचआरटीसी की एक बस सड़क से लुढ़क गई।
हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं जबकि एक की मौत हो गई हैं। प्रारंभिक सूचना के अनुसार यह बस नगरोटा बगवां से शिमला की ओर आ रही थी।
हादसा बुधवार दोपहर ढाई बजे हुआ है। फिलहाल घायलों को शिमला की आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
जल्द ही घायलों की पहचान और मृतक की जानकारी की जाएगी।