शिमला के रामपुर को मिली 10 करोड़ की नई सौगातें, पढ़ना न भूलें

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज रामपुर प्रवास के दौरान रामपुर बुशहर में लगभग 10 करोड़  रूपये की लागत से निर्मित जलशक्ति विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण कर उन्हें क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। 

उन्होंने सोबली देवनगर की करीब 3 करोड़ 96 लाख रूपये की लागत से निर्मित पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया जिससे 7 गांवों के लगभग 2646 लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी।

इसी प्रकार, उन्होंने सराहन डीविजन की विभिन्न जलापूर्ति योजनाओ के सुदृढ़ीकरण की 1 करोड़ 65 लाख रूपये की लागत की योजना का भी उद्घाटन किया। इस पेयजल योजना से 15 गांवों की करीब 1394 आबादी लाभांवित होगी।

 इसके साथ ही उन्होंने रामपुर डीवजन की 1 करोड़ 78 लाख रूपये की लागत से विभिन्न जलापूर्ति योजनाओ के सुदृढ़ीकरण की योजनाओं  का भी उद्घाटन किया। इस पेयजल योजना से 5 गांवो की 1859 आबादी लाभांवित होगी। इससे दूर-दराज के इलाकों में पानी की समस्याओं से निजात मिलेगी।


इसके अतिरिक्त, उन्होंने ग्राम पंचायत किन्नू की करीब 2 करोड़ 64 लाख रूपये की लागत से निर्मित ग्रेविटी जल आपूर्ति योजना का भी उद्घाटन किया जिससे 6 के गांवों के लगभग 1743 लोगों को पेयजल उपलब्ध होगा। 

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी, उपायुक्त अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, एडीएम रामपुर निशांत तोमर,नगर परिषद अध्यक्ष मुस्कान नेगी, मुख्य जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भालूनी व बिमला, अभियंता जल शक्ति विभाग जोगिंदर चौहान, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति रसबीर नेगी और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *