हिमाचल के चंबा जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार बैरागढ़-साच पास किलाड़ मार्ग पर एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी है।
इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल के लिए एंबुलेंस में भेज दिया है।
हादसा शाम करीब चार बजे हुआ है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अभी हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि सभी स्थानीय गांवों के रहने वाले हैं। देर रात तक इनकी सूची जारी हो सकती है।