हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के चंबा से बड़ी खबर आ रही है। यहां तरेला के समीप निजी कार दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई है।
हादसा मंगलवार को दोपहर में हुआ। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कारने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
बताया जा रहा है कि यह कार ढकोग से तरेला की तरफ जा रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
एक महिला गंभीर रूप से घायल थी, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान महिला ने भी दम तोड़ दिया।